
बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में ईद उल फितर की नमाज ईदगाह और मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई।और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की दिली मुबारकबाद दी।वही ईद पर लगे मेले का बच्चो ने लुफ्त उठाया। त्योहार के चलते पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा।
इस मौके पर जामा मस्जिद बघौचघाट,मलसी खास मस्जिद,बेलवनिया,मोतीपुर,मेहा,रामपुर महुआबारी,सेमरी,रामनगर,पकहां,मस्जिदिया, श्यामपट्टी,मुरार छापर,तुर्कपट्टी,बरईपट्टी, विशुनपुरा बाजार आदि गांवों के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की गई।वही जामा मस्जिद बघौचघाट में खुदा के सजदे में एक साथ हजारों लोगों ने सिर झुकाया और अमन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।इसके उपरांत लोग एक-दूसरे से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी।त्योहार के चलते ईदगाह एवं क्षेत्र में पुलिस मुस्तैद रही।वही ईद के मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी समेत नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में पहुंचकर लोगों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि रमजान के रोजे और इबादत के बाद खुशिया,शांति,भाईचारे और एकता का संदेश लेकर यह पवित्र ईद का त्योहार आता है।इस मौके पर सादिक अली,राकेश राय,देवेंद्र श्रीवास्तव,कुंवर राय,डॉ कमरे आलम,जमशेद आलम,कन्हैया यादव,हाजी हसन,आजाद अंसारी,मोहमद फतेह,वसीम अहमद,मुराद अहमद,नौशाद अहमद,डॉ.ऐनुलहक सिद्दीकी, मेराज खान,असलम खान,मसूद अंसारी,नदीम सिद्दीकी,शारूख खान,पपलू अंसारी,ऐहसान सिद्दीकी,सेंदुल्लाह,नफीस,अज्मतुल्लाह,जावेद आलम,डॉ.गयासुद्दीन,आमिर,सुहेल,इमाम हसन,वसीम अकरम,नैमुल्लाह,आसिफ, महफूज आलम,हाजी बदरुद्दीन,हाजी असलम सिद्दीकी,अजीत राय,व्यास ठाकुर,चंचल ठाकुर, विवेक राय,राजन श्रीवास्तव,सुजीत यादव, मुकेश यादव आदि लोगो ने मुबारकबाद दी।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!