
भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को वारीडिहा, बदपुरवा, मस्जिदों में शांति पूर्ण तरीके से नमाजियो ने नमाज अदा की, और मुल्क के सलामती के लिए दुआ मांगी। देश में आपसी भाई चारा, प्रेम सौहार्द, कौमी एकता और बंधुत्व को अटूट सम्बन्ध को बनाएं रखने के लिए, एवं सदियों से चली आ रही भारतीय संस्कृति के प्रसार व आपसी भाईचारे को लेकर, सामाजिक कार्यकर्ता व शांति सद्भावना विकास मंच के राज्य समन्वयक रामकिशोर चौहान ने नमाजियों से मिलकर बताया कि ईद उल फितर प्रेम सदभाव, अमन चैन,व भाई चारा को बढ़ावा देता हैं,ईद शांति व सौहार्द का पैगाम देने वाला पर्व है। नमाज अदा करने के बाद रामकिशोर चौहान ने दिलशेर मोहम्मद, आशिम, अब्बासअली, नशीम अली, वकील मोहम्मद, अनवर, असगर, जलाऊदीन, ईब्ररान, सकील, शालीम, गुड्डू, सहित आदि नमाजियों से गले मिलकर ईद की बधाईयां एक दूसरे को दी।
