
मुल्क की सलामती के लिए मांगी गई दुआएं
बरहज/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा )
नगरपालिका परिषद गौरा बरहज के पैना रोड के नजदीक स्थित ईदगाह में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई।
शनिवार को बरहज नगर स्थित ईदगाह में मौलाना नुरुल इस्लाम के साथ हजारों नमाजियों ने ईद उल फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की।नमाज पढ़ाने के बाद मौलाना नुरुल इस्लाम ने कहा कि, हम सभी लोग एक माह तक रोजा रखते हुए अल्लाह से हर गुनाहों के लिए माँफी मांगते हैं, तथा मुल्क में अमन व शांति लिए दुआ करते हैं,जबकि ईद के नमाज में हजारों नमाजियों ने देश की सलामती के लिए दुआ मांगी। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन चाक चौबंद रही।वही श्याम जायसवाल, अनूप मद्देशिया, अमरेंद्र गुप्ता,अजित जायसवाल, श्रीप्रकाश पाल आदि ने अपने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद उल फितर की बधाई दी।
More Stories
तेहरान और मशहद से लौटे भारतीय छात्र, ‘ऑपरेशन सिंधु’ बना संकट में सहारा
विवाह के माह भीतर डीपीओ को देना होगा मिले उपहारों की लिस्ट
बीएचयू की पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. कविता शाह बनीं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति