November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अकीदत के साथ पढ़ी गई ईद की नमाज

मुल्क की सलामती के लिए मांगी गई दुआएं

बरहज/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा )
नगरपालिका परिषद गौरा बरहज के पैना रोड के नजदीक स्थित ईदगाह में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई।
शनिवार को बरहज नगर स्थित ईदगाह में मौलाना नुरुल इस्लाम के साथ हजारों नमाजियों ने ईद उल फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की।नमाज पढ़ाने के बाद मौलाना नुरुल इस्लाम ने कहा कि, हम सभी लोग एक माह तक रोजा रखते हुए अल्लाह से हर गुनाहों के लिए माँफी मांगते हैं, तथा मुल्क में अमन व शांति लिए दुआ करते हैं,जबकि ईद के नमाज में हजारों नमाजियों ने देश की सलामती के लिए दुआ मांगी। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन चाक चौबंद रही।वही श्याम जायसवाल, अनूप मद्देशिया, अमरेंद्र गुप्ता,अजित जायसवाल, श्रीप्रकाश पाल आदि ने अपने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद उल फितर की बधाई दी।