बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा) बुधवार शाम को ईद के चांद के दीदार होने के बाद गुरुवार सुबह को जनपद से लेकर गांव तक प्रेम एवं भाईचारे के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच शांति व सद्भाव पूर्ण माहौल में मुस्लिम भाइयों ने ईद उल फितर यानी ईद का त्यौहार मनाई।ईदगाह में सुबह में रोजेदारों ने ईद की नमाज अदा की।इस दौरान रोजेदारों ने मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में हिंदू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।ईद के नमाज के बाद बच्चों ने परिजनों के साथ ईदगाह में लगे मेले का लुफ्त उठाया। एवं विभिन्न प्रकार के सामान व मिठाइयां खरीदी। इस दौरान सभी के चेहरों पर खुशी की चमक देखने को मिल रही थी।इसी क्रम में रमजान माह के अंतिम दिन बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों एवम ईदगाह में जाकर ईद की नमाज अदा की।जहा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मुस्तैद रही। क्षेत्र के बघौचघाट हाजी मार्केट,मोतीपुर,मेंदीपट्टी बेलवनिया,मलसी ख़ास,हरफोडा़,रामपुर महुआबारी, बेलम्हा बाज़ार,अमरपुर, मेहां हरहंगपुर,बसडीला,सेमरी, हरिमहुअवा,पकहां,रामगर,विशुनपुरा बाजार समेत आदि गांवों में ईदुलफितर की नमाज़ बहुत ही अमन के साथ अदा की गई ।इस क्रम में मेदीपट्टी बेलवनिया की सुन्नी क़ादरी में भी भारी संख्या में नमाज़ी ईद की नमाज़ के लिए इकट्ठा हुए।इस दौरान मौलाना बदरूद्दीन ने कहा कि अल्लाह की तरफ से यह ईद दरअसल महीने भर कठिन परिश्रम के साथ रमज़ान के रोज़े रखने वाले रोज़ेदारों के लिए इनाम है।हाफ़िज़ मोनीस आज़म ने नमाज़ पढ़ाई एवम मुल्क में शांति की दुआ की गई।इस दौरान थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया