डीएम-एसपी ने ईद-उल-फितर की नमाज़ के दृष्टिगत भ्रमण कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का लेते रहे जायजा


संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा अलविदा की नमाज़ के दृष्टिगत संयुक्त रुप से भ्रमणशील रहकर कस्बा खलीलाबाद में खलीलाबाद ईदगाह, विधियानी ईदगाह, मगहर ईदगाह आदि विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए आमजनमानस से वार्ता कर नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु बताया गया तथा नमाज़ की ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रीफ कर सतर्क रहकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए ईद उल फितर की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा ईद उल फितर की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना बखिरा अन्तर्गत कस्बा बखिरा में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया व लोगों से शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई ।
इसी प्रकार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा नमाज़ के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए ईद उल फितर की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न करायाl
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस