
सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मतुरी गांव निवासी एहसान खान 27 अगस्त को साइबर ठगी का शिकार हो गए। उन्हें एक व्यक्ति ने फेसबुक कॉल के जरिए अपने आपको उनका भांजा रियाज अहमद (निवासी शेखपुरा मर्यादपुर, जनपद मऊ) बताते हुए फोन किया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह एयरपोर्ट पर फंसा हुआ है और तुरंत 1 लाख रुपये की जरूरत है। कॉल करने वाले ने अपना नाम वकार साहब बताया और पैसे भेजने के लिए जितेंद्र जना नामक व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर 347922010003401 (IFSC: UBEN0934798) दिया। परिजन समझ बैठे कि सचमुच भांजा मुसीबत में है और बिना पुष्टि किए ही एहसान खान ने दो बार में 50-50 हजार रुपये भेज दिए। सौभाग्य से बैंक अकाउंट की लिमिट केवल 50 हजार ही थी, अन्यथा और बड़ी ठगी हो सकती थी। घटना के बाद एहसान ने तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई और थाने में भी लिखित आवेदन दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक की अपील अपील पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के फोन या सोशल मीडिया कॉल पर बिना पुष्टि किए पैसे न भेजें। यदि ऐसी कोई स्थिति आती है तो पहले परिजनों से संपर्क कर सत्यता की जांच करें और संदेह होने पर तुरंत 1930 या स्थानीय थाने में सूचना दें।