
पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष ने किया अपील
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
जिला के बिलरियागंज थाना प्रांगण में शिवरात्रि को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में थाना क्षेत्र के कई गांव के संभ्रांत लोग मौजूद थे, उपस्थित लोगों से थानाध्यक्ष बिलरियागंज ब्रह्मदीन पाण्डेय ने शिवरात्रि के मेले के विषय में विस्तृत जानकारियां ली, उन्होंने पूछा कि कहीं भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी हो तो लोग बताएं प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है । शिवरात्रि की झांकी या मेले मे किसी भी तरह का कोई व्यवधान पैदा न हो इसके लिए वालेंटियर्स और पुलिस प्रशासन साथ साथ रहेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मांस बेचने वाले दुकानदारों से कह देंगे कि, शिवरात्रि के दिन यानी 16 फरवरी को अंडा, मीट, मछली की सभी दुकान पूरी तरह से बन्द रहेंगी, यदि कोई दुकान खोलते हुए पाया गया तो उसके साथ दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
अवैध वसूली बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ई-रिक्शा चालक
94 प्रतिभागियों को पछाड़ मोहम्मद उस्मान बने शतरंज चैंपियन
“छला समर्पण”(एक सच्ची कहानी)