
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
मनपा द्वारा संचालित सभी माध्यमों के विद्यालयों के स्तर में सुधार किए जाने की कवायद चांदीवली विधानसभा के विधायक दिलीप लांडे के अथक प्रयासों से शुरू है। बता दें कि मराठी, अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के कुछ विद्यालयों की इमारतों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और कुछ का काम प्रगति पर है। लांडे की ओर से चांदीवली के नागरिकों के लिए शैक्षणिक सुविधाएं बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पढ़ेगा चाँदीवली, बढ़ेगा चाँदीवली सपने को साकार करने के लिए चाँदीवली विभाग में मराठी, अंग्रेजी, हिंदी माध्यम स्कूल का उद्घाटन करने के बाद, विधायक दिलीप मामा लांडे के नेतृत्व में ९० फीट रोड, काजूपाड़ा , संजय नगर, सुंदरबाग,जरीमरी के तीन जगहों पर मनपा अभियंता (स्कूल) के कार्यालय में उर्दू विद्यालय की इमारत के निर्माण के लिए बैठक भी हो चुकी है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार