December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शुरू नहीं हुई सड़कों की दशा सुधारने की कवायद

उतरौला/ बलरामपुर/(राष्ट्र की परम्परा)।क्षेत्र की सड़कों की दशा सुधारने में लंबी कवायद के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है।आलम यह है कि गड्ढा युक्त सड़कों पर चलने से लोगों को क‌ई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ के बाद उतरौला क्षेत्र के क‌ई सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो ग‌ए हैं।इनमें मनकापुर मार्ग,पचपेड़वा मार्ग ,डुमरियागंज मार्ग की हालत काफी दयनीय है।यही हाल राज्यमार्ग से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली मार्ग का है डुमरियागंज मार्ग से सेखुइया व बौड़िहार को जाने वाली मार्ग का है सड़क बाढ़ में जगह जगह कटकर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिसके चलते आए दिन वाहनों के टायर पंचर हो जाते हैं और साईकिल व दो पहिया सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।सड़कों से बाढ़ का पानी खत्म हुए लगभग दस दिन बीतने के बाद भी अभी तक सड़क की दशा सुधारने की कवायद शुरू नहीं हुई है।