
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में 07 अगस्त, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल एवं अपराध आसूचना शाखा, छपरा द्वारा छपरा स्थित एक दुकान से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक दुकान संचालक को व्यक्तिगत यूजर आइडी पर बने 27 अदद ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।जबकि
07 अगस्त, 2023 को ही मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल रसड़ा द्वारा गाड़ी संख्या-15049 से यात्री का छूटा सामान बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर सामान को उसे सुपुर्द किया गया।
स्टेशन अधीक्षक आज़मगढ़ से प्राप्त सूचना पर 7 अगस्त को रेलवे सुरक्षा बल, आज़मगढ़ द्वारा गाड़ी संख्या-11055 से महिला यात्री का छूटा दो बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। तथा
मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष लखनऊ से प्राप्त सूचना पर 7 अगस्त को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी संख्या-15113 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को