Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमानवता का मिसाल है प्रयास सामाजिक संगठन

मानवता का मिसाल है प्रयास सामाजिक संगठन

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय नगर रेलवे स्टेशन रोड स्थित गणेश विवाह भवन मे रविवार को सामाजिक संगठन प्रयास के तत्वावधान मे कम्बल वितरण समारोह का आयोजन कर पांच सौ कम्बल का वितरण समाज के असहाय व विकलांग लोगों मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयास संगठन के स्थानीय नगर अध्यक्ष श्रीप्रकाशपाल ने किया । बतौर मुख्य अतिधि अवकाशप्राप्त न्यायाधीश दुर्गा प्रसाद जायसवाल ने कहा कि इस कडाके की ठंड मे समाज के असहाय, विकलांग लोगो मे कम्बल का वितरण एक सराहनीय कार्य है । प्रयास संगठन अपने सामाजिक कार्यों की बदौलत मानवता का मिसाल बन गया है ।कम्बल वितरण का यह कार्य समाज के लोगों के सहयोग से किया गया जिसमे संगठन के जिलाध्यक्ष कटेश्वर राजभर, दुर्गासिॅह, छोटेसिंह, रामविलास प्रजापति का काफी योगदान रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम के सहयोगियों,समाजसेवियो पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर ब्रह्मानंद जायसवाल, डाक्टर सोनू भारद्वाज, प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीतसिंह,हासमी,रामजी यादव, मंगलमणि,रामाश्रय यादव, दर्शना श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments