Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनारकोटिक्स पदार्थो के अवैध निर्माण, संचरण, बिक्री पर लगाया जाय प्रभावी अंकुशः...

नारकोटिक्स पदार्थो के अवैध निर्माण, संचरण, बिक्री पर लगाया जाय प्रभावी अंकुशः डीएम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नारकोटिक्स पदार्थो के अवैध निर्माण, संचरण, बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेहतर ताल-मेल एवं समन्वय के साथ प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाहीं करते हुए नारकोटिक्स पदार्थो के अवैध निर्माण, संचरण, बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्राप्त गुप्त सूचनाओं को सभी सम्बन्धित को त्वरित आदान-प्रदान करते हुए प्राप्त सूचनाओं के आधार पर तत्काल प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए नियमानुसार सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाय। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा पुलिस, आबकारी व औषधि प्रशासन विभागों की संयुक्त टीम मेडिकल स्टोरों आदि की संघन चेकिंग अभियान चलाये जाने के भी निर्देश दिये गये। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डीएम व एसपी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि मादक पदार्थो के दुष्परिणाम के प्रति आम जन को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाय।
इस अवसर पर सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी, पयागपुर दिनेश कुमार, नानपारा अजीत पेरस, मोतीपुर संजय प्रसाद, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी राकेश कुमार मौर्या, सीओ सिटी राजीव सिसौदिया, कैसरगंज कमलेश सिंह, नानपारा राहुल पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह सहित एसएसबी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments