
आईटी सेल और एसएलटी पुनर्गठित
सिंगरौली/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय सान्दीपनि मॉडल विद्यालय,चितरंगी में नए सत्र के जुलाई माह के अंतिम दिवस पर शैक्षणिक संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह ने की, जबकि संचालन अश्वनी बैस और सत्यकाम तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में छात्रों की कक्षा में उपस्थिति, गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति, मासिक परीक्षण, ओलंपियाड, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा और एनएमएमएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षकों को कक्षा संचालन की चुनौतियों से उबरने हेतु सुझाव और व्यावहारिक टिप्स दिए गए।
बैठक में शिक्षकों ने विगत माह के शैक्षणिक लक्ष्यों की प्राप्ति, उद्देश्य और कक्षा संचालन की कठिनाइयों पर विचार साझा किए। अनुभवों और सुझावों के आदान-प्रदान से संवाद सार्थक रहा। समापन अवसर पर सभी उपस्थितों ने शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने और विद्यालय विकास हेतु सामूहिक संकल्प लिया।
प्राचार्य अशोक सिंह ने शिक्षकों को शिक्षक डायरी नियमित संधारित करने, क्लास वर्क व होमवर्क की निरंतर जाँच, टीएलएम के प्रभावी उपयोग और शासन निर्देशानुसार गतिविधि आधारित शिक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के आईटी सेल का पुनर्गठन किया गया। चयनित शिक्षकों को उनके दायित्व सौंपे गए। सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफॉर्म्स पर विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को अधिकाधिक प्रसारित करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी लाभान्वित हो सकें।
साथ ही नवगठित एसएलटी (स्कूल लीडरशिप टीम) की घोषणा की गई। शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों व छात्रों को पुरस्कृत किए जाने पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य पद्माकर मिश्र, माध्यमिक प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह सरौतिया, प्राथमिक प्रधानाध्यापक सज्जन सिंह सहित समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।