
रतनपुरा/मऊ(राष्ट्र की परम्परा) संस्कार के बिना शिक्षा का कोई भी महत्व नहीं है और सरस्वती शिशु मंदिर विद्या भारती के द्वारा संचालित सभी विद्यालयों का उद्देश्य संस्कार युक्त शिक्षा ही देना है । उक्त विचार हैं सुभासपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर के, जिन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुरा के 21वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बताते चलें कि सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुरा में 21वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अरुण राजभर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभासपा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बिच्छेलाल राजभर एमएलसी, कृष्णा राजभर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रतनपुरा, कौशिक कांत राजभर ग्राम प्रधान बिभौली उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कांत मिश्रा प्रदेश मंत्री जन शिक्षा गोरख प्रांत, कार्यक्रम का संयोजन जियालाल प्रांत निरीक्षक जन शिक्षा गोरख प्रांत तथा कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में दिवाकर राम त्रिपाठी संभाग निरीक्षक आजमगढ़ के द्वारा किया गया।
बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया। एक तरफ जहां अंग्रेजी शिक्षा में फिल्मी गीतों का बोलबाला हो चुका है वही सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुरा में बच्चों ने एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को अपने देश के सांस्कृतिक परिवेश से रूबरू करवाया । विभिन्न भाषाओं में कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपने देश की विविधता को भी प्रस्तुत किया। देश दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत जहां अपने देश के सभी राज्यों के सांस्कृतिक नृत्यो को उन भाषाओं के ही संगीत से प्रदर्शित किया गया। वहीं देवों के देव महादेव के तांडव नृत्य को पांच गीतों के द्वारा प्रदर्शित किया गया। बच्चों के द्वारा घोस्ट डांस के द्वारा एक डरावना माहौल बना तो वही कॉमेडी नृत्य एवं एकांकी अंधेर नगरी चौपट राजा के प्रस्तुति से सभी उपस्थित व्यक्ति हंसी से लोटपोट हो गए। प्रभु श्री रामचंद्र के और माता शबरी के मिलन दृश्य को मंच पर विद्यालय की बहनों द्वारा एक अद्भुत प्रस्तुति की गई, जिससे उपस्थित सभी लोग कुछ समय के लिए उस दृश्य में खो गए। कृष्ण लीला को भी अलग-अलग गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। तो वही झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के संपूर्ण जीवन को एक नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा शहीदे आजम भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के फांसी के दृश्य को भी मंच के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया। यह दृश्य देखकर सभी लोग भावुक हो गए। विगत सत्र 2023 24 में राष्ट्रीय स्तर तक खेल में प्रतिभा किए सभी छात्रों को प्रदेश निरीक्षक जियालाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश लाल श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, दीपक सचिव, रामप्रवेश तथा विद्यालय के कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता उपस्थित रहे ।विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू कश्यप द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्रम देकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में अरविंद कुमार, अनिल कुमार, अशोक पांडेय, सूर्य प्रकाश गुप्ता, विवेक कुमार गौतम, मनीषा प्रजापति, संगीता गुप्ता, सीमा यादव, अंकित जायसवाल, आरती यादव, प्रीति और स्मिता उपस्थित रहे।
More Stories
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन