बिना मान्यता चल रहे एक विद्यालय को कराया बंद
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा अमान्य विद्यालयों के प्रति कार्रवाई किए जाने के जारी निर्देश के क्रम में बुधवार को दुदही के खंड शिक्षा अधिकारी ने 60 विद्यालयों व चार कोचिंग सेंटरों के विरुद्ध नोटिस जारी किया। साथ ही बिना मान्यता के चल रहे एक विद्यालय को बंद कराते हुए छात्रों का नामांकन नजदीक के सरकारी स्कूल में कराने का निर्देश दिया।
बुधवार को शासन के निर्देश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डा. प्रभात चंद राय ने दुदही विकास खंड के नरहवां अचरज दुबे में एमजीपीआई पैराडाइज विद्यालय की जांच की। जांच में विद्यालय बिना मान्यता के चलते पाया गया। बीईओ ने विद्यालय को तत्काल बंद करवाते हुए यहां नामांकित सौ से अधिक छात्रों का नजदीकी सरकारी विद्यालय में नामांकन कराने का निर्देश दिया। बीईओ ने बिना मान्यता के या कम कक्षाओं की मान्यता पर ऊंची कक्षाएं चलाने वाले 60 सूचीबद्ध विद्यालयों, व
अपंजीकृत चार कोचिंग संस्थाओं को नोटिस जारी किया। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से अमान्य विद्यालय संचालकों में हड़कंप मचा है। बीईओ ने कहा कि बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित पाए जाने पर एक लाख रुपए जुर्माना सहित कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत