November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीएड प्रवेश परीक्षा चार परीक्षा केंद्रों पर 15 जून को होगी

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले में के चार परीक्षा केन्द्रों पर 15 जून को बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा की तैयारियों में सभी जुटे हुए हैं। परीक्षा सख्ती के बीच हो इसको लेकर प्रशासन एलर्ट है।
अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ ही ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। परीक्षा को लेकर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया कि 15 जून को परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। परीक्षा में कुल 5600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सुबह पाली में 2900 परीक्षार्थी और शाम पाली में 2700 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सुबह पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे के बीच और शाम पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे के बीच होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में चार केन्द्र बनाए गए हैंl एच.आर. इंटर कॉलेज खलीलाबाद, एच.आर.पी.जी. कॉलेज खलीलाबाद, नेहरु कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद और मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद को केन्द्र बनाया गया है।