कच्छ/गुजरात (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। भूकंप सुबह करीब 4:30 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। झटके लगते ही लोग नींद से जाग गए और दहशत में घरों से बाहर निकल आए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके हल्के थे और राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
10 किलोमीटर नीचे था भूकंप का केंद्र
भूकंप का केंद्र कच्छ की धरती से लगभग 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। झटके कुछ ही सेकंड तक महसूस किए गए, लेकिन इतने समय में ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने पंखे, बिस्तर और हल्की वस्तुओं के हिलने की बात भी कही।
5 दिन पहले भरूच में भी आया था भूकंप
इससे पहले 20 दिसंबर को गुजरात के भरूच जिले में भी सुबह 4:56 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप का केंद्र जंबूसर के पास, भरूच से करीब 45 किलोमीटर दूर बताया गया था।
ये भी पढ़ें – विवाहिता पर हमला, ससुरालियों पर धारदार हथियार से कान काटने का आरोप, FIR दर्ज
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है कच्छ
गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) के अनुसार, बीते 200 वर्षों में गुजरात में 9 बड़े भूकंप आ चुके हैं, जिनमें से कई कच्छ क्षेत्र में दर्ज किए गए। कच्छ एक एक्टिव सीस्मिक जोन में स्थित होने के कारण इसे भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है।
2001 का कच्छ भूकंप आज भी डराता है
साल 2001 में भचाऊ के पास आया 6.9 तीव्रता का भूकंप देश के सबसे विनाशकारी भूकंपों में शामिल था। उस आपदा में करीब 13,800 लोगों की जान गई थी, जबकि 1.67 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए थे। भुज भूकंप की यादें आज भी लोगों को सहमा देती हैं।
ये भी पढ़ें – 4 साल की मासूम से दरिंदगी, बकरी चरा रहे किशोर ने किया दुष्कर्म; आरोपी परिवार समेत फरार
