Sunday, November 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधरती पुत्र मुलायम

धरती पुत्र मुलायम

——X——

(धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, रक्षामंत्री, भारत सरकार के निधन पर लिखी इस कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं लखनऊवासी कवि कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’)

आज तो आसमान भी खूब रोया है,
आखिर धरती पुत्र अपना जो खोया है,
मुलायम सिंह यादव आज नहीं रहे हैं,
समाजवादी बड़े नेता हमें छोड़ गये हैं।

मुलायम सिंह जी की राजनीति
सबको साथ ले चलने वाली थी,
आरम्भ से ही एक ज़मीनी नेता थे,
उनके तो हिंदू-मुस्लिम भाई भाई थे।

उनके अचानक जाने से राजनीति
में एक सूना सूनापन आ जायेगा,
शायद ही कोई ऐसा नेता होगा,
जो विरोधियों से भी मान पायेगा।

समाजवादी राजनीतिक सोच में
निश्चय ही एक शून्यता आएगी,
राममनोहर लोहिया विचारधारा में
इनकी कमी अंतिम साबित होगी।

ऐसे महान व्यक्तित्व को विनम्र
श्रद्धांजलि हम सभी आज देते हैं,
ईश्वर उन्हें अपनी शरण में ले लें,
‘आदित्य’ यह विनती हम करते हैं।

•कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments