Wednesday, November 26, 2025
HomeNewsbeatसुबह की सन्नाटे में तड़के हादसा — तेज रफ्तार कार ने ली...

सुबह की सन्नाटे में तड़के हादसा — तेज रफ्तार कार ने ली महिला की जान, चालक टायर फटने से दबोचा गया

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल – गोरखपुर मार्ग पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। बसहिंया खुर्द निवासी 38 वर्षीय पूनम यादव की एक तेज रफ्तार डिज़ायर कार की टक्कर से मौत हो गई। सुबह करीब 6:30 बजे पूनम यादव सड़क किनारे अपने घर लौट रही थीं, तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी परतावल पहुंचाया,जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पूनम यादव रोज की तरह सुबह गोबर फेंककर घर वापस आ रही थीं, तभी यह हादसा हो गया।
टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। रास्ते में कार का टायर फट गया, जिसके चलते लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।श्यामदेउरवां थाना प्रभारी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और कार सहित चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतका पूनम यादव के पति चइतु यादव सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। घर पर दो मासूम बच्चे—आर्यन (14) और अयांश (10)—अपनी मां की असमय मौत से सदमे में हैं। परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।
इलाके के लोगों में इस हादसे को लेकर गहरा आक्रोश है। स्थानीय निवासी सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर लगाम लगाने की मांग उठा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments