July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डूडा द्वारा जारी ई-टेंडर निरस्त, पुनः समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया है कि कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), संत कबीर नगर के पत्र संख्या- 2462 / डूडा / 2022-23 दिनांक 15.03.2023 के द्वारा आमंत्रित पूर्णकालिक ई-प्रोक्योरमेन्ट / ई-टेंडरिंग की सूचना दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी गयी थीl जिसमें ई-टेण्डर में अपलोड की गयी कार्यालय के पत्र संख्या 2463 / ई-टेण्डर / डूडा / 2022-23 दिनांक 15.03.2023 में क्रमांक संख्या 1 (एक) पर अंकित कार्य के लिए प्रथम बार में तीन से कम निविदाएं तकनीकी रूप से अर्ह पायी गयी। इसलिए क्रमांक संख्या- 1 पर अंकित कार्य का टेण्डर निरस्त किया जाता है जिसका पुनः रि-टेण्डर आगामी समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जायेगा।