सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत सलेमपुर में ई-रिक्शा चालकों ने जोरदार प्रदर्शन कर अवैध स्टैंड वसूली पर रोक लगाने की मांग की। ई-रिक्शा चालकों ने पहले डाक बंगले पर बैठक की और उसके बाद नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) दिशा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। चालकों ने आरोप लगाया कि पूरे जिले में कहीं भी स्टैंड शुल्क वसूला नहीं जा रहा है, लेकिन सलेमपुर में जबरन वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई आधिकारिक आदेश है तो उसे सार्वजनिक किया जाए, अन्यथा इस वसूली को तत्काल बंद किया जाए। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और यदि वसूली अवैध पाई गई तो तुरंत रोक लगा दी जाएगी। सभा को संबोधित करते हुए माकपा राज्य कमेटी के सदस्य सतीश कुमार ने कहा कि इस मुद्दे पर पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था और दो दिन का समय मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस बार भी कार्यवाही नहीं हुई तो आगामी 5 तारीख को तहसील दिवस पर जिलाधिकारी के आने पर पूरे सलेमपुर, लार और भाटपार क्षेत्र के ई-रिक्शा चालक मिलकर घेराव करेंगे। बैठक को खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री रामनिवास यादव, प्रेमचंद यादव और बलिंदर मौर्य ने भी संबोधित किया। इस प्रदर्शन में ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुमार, अजय कुमार गुप्ता समेत सैकड़ों चालक शामिल रहे।