Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकृषि यंत्रीकरण योजनाओं के तहत किसानों की ई-लॉटरी, चयनित लाभार्थियों को मिलेगा...

कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के तहत किसानों की ई-लॉटरी, चयनित लाभार्थियों को मिलेगा अनुदान

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कृषि विभाग की सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन तथा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर क्रॉप रेसिड्यू मैनेजमेंट योजनाओं के तहत किसानों द्वारा ऑनलाइन बुक किए गए यंत्रों की ई-लॉटरी निकाली गई। इसमें सभी विकास खंडों में कस्टम हायरिंग सेंटर, चाफ कटर, पावर टिलर, स्ट्रॉ रीपर एवं हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए किसानों का चयन किया गया।
उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चयनित किसान यू.पी. यंत्र ट्रैकिंग पोर्टल पर दर्ज किसी भी पंजीकृत विक्रेता से यंत्र खरीद सकेंगे। खरीदे गए यंत्र का विवरण एक माह के भीतर विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। स्थलीय सत्यापन के बाद पात्र किसानों को योजना अनुसार 40% अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने चयनित लाभार्थियों से अपेक्षा की कि अनुदानित यंत्र न केवल उनके खुद के खेतों में, बल्कि आसपास के किसानों के खेतों में भी उपयोग किए जाने चाहिए। इसके लिए कस्टम हायरिंग सेंटर पर बैनर लगाना तथा यंत्रों पर योजना के तहत प्राप्त अनुदान का विवरण अंकित करना अनिवार्य रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments