Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर लगेगा ई केवाईसी कैंप

सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर लगेगा ई केवाईसी कैंप

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को कृषकों के खाते में जानी है, परंतु इसका लाभ प्राप्त करने के लिए योजना के पंजीकृत किसानों की ई केवाईसी आवश्यक है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा सहज जन सेवा केंद्रों के माध्यम से ई केवाईसी कैंप जनपद के सभी विकासखंडों के राजकीय कृषि बीज भंडार पर 24.02.2024 से आयोजित किया जा रहे हैं। सभी किसान भाइयों से अपील की जाती है कि यदि उनकी किसान सम्मान निधि की किस्त न प्राप्त हो रही हो तो इन कैंपों में अपने आधार कार्ड के साथ पहुंचकर अपनी ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। किसान भाई अपने पास के सहज जन सेवा केंद्र पर भी केवाईसी करा सकते हैं। ई केवाईसी न कराने की दशा में कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं प्राप्त होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments