Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबारावफात के जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से...

बारावफात के जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 6 की मृत्यु, 3 गंभीर

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के माशू नगर गांव में बारावफात का जुलूस के दौरान ठेले पर बनाया रौजा हाईटेंशन तार से छू गया। जिससे करंट की चपेट में आने से 06 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 03 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना से पीड़ितों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बारावफात का जुलूस गांव से निकल रहा था। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। जुलूस में आगे चले रहे ठेले पर बना रौजा गांव के बाहर निकलते ही हाईटेंशन तार छू गया। जिससे ठेले पर करंट उतर आया और की चपेट में आकर गांव निवासी अशरफ अली (24), आरफाक (8), इलियास (18) व शफीक (14) निवासी चौरीकुटिया की मौके पर ही झुलस कर मृत्यु हो गई। जबकि तबरेज समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल है।
आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में उपचार के लिए पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान तबरेज की भी मौत हो गई। तीन अन्य लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। चिकित्सकों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है। घटना से परिवार जन में कोहराम मचा हुआ है। 6 लोगों की मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरमान जहीर ने बताया कि हाईटेंशन तार नीचे लटक रहा था। इसे दुरुस्त कराने के लिए दिनेश नामक बिजली कर्मी ने आठ हजार रुपये भी लिए थे, लेकिन तार टाइट नहीं किया गया।
घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी अजीत परेश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ नानपारा केपी सिंह मौके पर पहुंच गए।
समाचार लिखे जाने तक डीएम डा. दिनेश चंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी घटना स्थल की ओर निकल चुके थे।
इस बीच घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments