July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जांच के दौरान संयुक्त टीम ने बारह लाख नेपाली रुपया किया बरामद

चुनाव के दृष्टिगत जांच के दौरान संयुक्त टीम ने सीमावर्ती गांव से बाईक सवार दो लोगों के कब्जे से नेपाली रुपया किया बरामद

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में जुटे सुरक्षा कर्मियों ने जांच के दौरान परसा मलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मर्यादपुर पहाड़ी टोले से एक नेपाली बाइक पल्सर संख्या कर्णाल प्रदेश 02 001 प 8723 पर सवार होकर जा रहे दो नेपाली व्यक्ति दीपेश मल्ल पुत्र जयश्वर मल्ल उम्र 26 वर्ष निवासी सैना मैना रुपनदेही लुम्बिनी राष्ट्र नेपाल व भूपेंद्र कामी पुत्र मने कामी उम्र 52 वर्ष निवासी लाकोरी थाना दुग्धेश्वर जिला कर्णाल राष्ट्र नेपाल , को जांच के दौरान संयुक्त टीम एफ एसटी मे तैनात सन्तोष कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक शिवम् राय, कांस्टेबल अवनीश कुमार यादव, व एसएसबी, टीम में एस आई हरदयाल सिंह, कांस्टेबल जीडी ओमप्रकाश, मनमोहन यादव, हेड कांस्टेबल रोशन कुमार रंजन एवं पुलिस टीम में थानाध्यक्ष परसा मलिक प्रिंस कुमार, चौकी प्रभारी सेवतरी अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सन्तोष कुमार यादव, नसरुद्दीन, अमरजीत यादव, कांस्टेबल सत्यप्रकाश कुशवाहा, विकास यादव, अनील यादव आदि लोग मौजूद रहें।