
देवरिया/(राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले के देवरिया शहर में लंगड़ी देवरिया (विद्या मन्दिर स्कूल रोड) पर दशकों से हर वर्ष नवरात्रि के नौ दिनों तक 108 बालकों एवं कन्याओं द्वारा देवी, देवता व असुर का रूप धारण कर नवरात्रि के पर्व को मनमोहक बना दिया जाता है, सुदूर जिलों व पड़ोसी राज्य बिहार के सीमावर्ती जिलों से भी भारी संख्या में भक्त इन बाल रूपों को देखने के लिए हमेशा आते हैं,आज नवरात्रि के प्रथम दिन कि आकर्षक चित्र और विडियो।






