
- लेखाकार नहीं दिखा सकीं कोई रिकार्ड, होगी कार्यवाई
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को दुबहड़ ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी विद्यालय, बसारिकपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वार्डेन सहित दो शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिलीं। सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया। बीएसए को यहां की कमियों को दूर कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान लेखाकार से छात्राओं की उपस्थिति, एमडीएम सहित अन्य अभिलेख मांगा तो लेखाकार नहीं दिखा पायी। कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि दो वर्ष पहले यहां पोस्टिंग हुई, सभी रिकार्ड घर पर है। इस पर नाराजगी जताते हुए कार्यवाई के संकेत दिये। उन्होंने क्लासरूम में जाकर छात्राओं से बातचीत कर पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखा। रसोईघर में जाकर छात्राओं को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। बच्चों से भी पूछकर गुणवत्ता का सत्यापन किया। चेतावनी दी कि बच्चों को खाना ध्यानपूर्वक व अच्छी गुणवत्ता का ही भोजन दिया जाना चाहिए। शिकायत मिली तो कडी कार्रवाई होगी। निरीक्षण के बाद मिली कमियों को दूर करने के लिए बीएसए मनीष कुमार सिंह को निर्देशित किया गया है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!