उपभोक्ताओं से जमा कराया गया एक लाख पचास हजार रुपए
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के विद्युत उपखण्ड अड्डा बाजार के जेई शशिकांत वर्मा के नेतृत्व में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया।यह अभियान मुड़ली, महुअवां और राजपुर में चलाया गया जिसमे 64 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया तथा 21 उपभोक्ताओं से कुल एक लाख पचास हजार रूपये जमा कराया गया। इस सन्दर्भ में जेई शशिकांत वर्मा ने कहा कि अधिकाधिक बकाया वसूलना तथा विद्युत चोरी रोकना लक्ष्य है। सभी उपभोक्ता ससमय अपने बकाया का भुगतान करें।
इस अभियान में संतोष पाण्डेय,रामानंद, राजेश सिंह, शमसेर आदि लोग मौजूद रहें।
More Stories
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल
लूट की घटना का सफल अनावरण