November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चेकिंग के दौरान टाटा सुमो से आफ्टर डार्क ब्लू की 306 अदद शीशी बरामद

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। अवैध तस्करी के मामले में दुबहर थाने पर आए दिन पुलिस की सक्रियता से भारी मात्रा में बिहार ले जाये जा रहे शराब बरामद करने में भारी सफलता मिल रही है । गुरुवार की रात्रि जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस पिकेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा सुमो कार में विभिन्न जगहों पर छुपा कर रखे गए आफ्टर डार्क ब्लू की 306 अदद शीशी जिसकी कीमत 45900 है पुलिस ने बरामद किया बरामद करने वालों में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी हेड कांस्टेबल मनोज कुमार तरुण मिश्रा शिवकुमार विश्वकर्मा प्रेमचंद यादव आलोक सिंह लाल बहादुर यादव सचिन कुमार सर्वजीत कुमार शामिल रहे। इस संबंध में दुबहर थाने पर प्रेस को जानकारी देते हुए सी ओ सीटी गौरव शर्मा ने बताया कि टाटा सुमो कार में स्टेपनी के टायर को काट कर उसमें भारी मात्रा में शराब रखी गई थी । इसके साथ ही सीट के नीचे जगह बनाकर,बोनट में अलग से जगह बनाकर यानी जगह जगह अलग से डिब्बे जैसा स्थान बनाकर शराब बिहार ले जाया जा रहा था। वाहन के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो विभिन्न जगहों से 55 लीटर 180 ml की 306 अदद आफ्टर डार्क ब्लू व्हिस्की शराब की सीसी बरामद हुई । टाटा सुमो पर BR413822 नंबर की प्लेट लगी थी। जिस पर राहुल कुमार पुत्र सुरेश पोद्दार पटना बिहार निवासी मौजूद था। पुलिस ने अभियुक्त बरामद माल सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।