बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
संस्कार केन्द्रों द्वारा पिछड़े क्षेत्रों, सेवा बस्तियों व गांवों के बच्चों में संस्कार पैदा कर रही सेवा भारती बलिया ईकाई द्वारा शहर के चौक-विजय सिनेमा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कन्या पूजन के कार्यक्रम का आयोजन करके दुर्गा स्वरूप 108 कन्याओं का पूजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल जी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष प्रोफेसर रामकृष्ण उपाध्याय शामिल हुए। अध्यक्षता सेवा भारती के जिलाध्यक्ष ई.गोपाल कृष्ण सिन्हा द्वारा व संचालन सेवा भारती के जिला मंत्री अजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल जी ने कन्याओं के पूजन पर कहा कि सेवा भारती समाज में गरीब, वंचित, पीड़ित, उपेक्षित, वनवासी, गिरिवासी, आदिवासी जनता में शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य, समरसता का भाव पैदा करते हुए उन्हें स्वावलंबी बनने बनाने का प्रयास करता है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संपूर्ण समाज में समानता और समरसता के लिए प्रयास करता है। उन्होंने आगे बताया कि हर पुरुष के मन में कन्याओं के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव होना चाहिए। जब मन में श्रद्धा का भाव होगा तो कन्या सभी जगह सुरक्षित रहेगी। कोख में भी और समाज में भी। आज देश में छोटी छोटी बालिकाओं के साथ जघन्य घटनाएं हो रही हैं, जिससे बालिकाओं को बहुत से स्थानों पर असुरक्षा का अनुभव होता है। हमें उन्हें सशक्त बनाना है।
विशिष्ट अतिथि प्रो. रामकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि वैदिक काल से ही हमारे समाज में नारियों के प्रति श्रद्धा का भाव रहा है। जिस घर, परिवार, समाज में नारियों का सम्मान होता है, देवता भी वहीं निवास करते हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा है। बलिया के सुदूर, पिछड़े, सेवा बस्तियों में संस्कार केंद्र के माध्यम से शिक्षा व संस्कार देते हुए समाज को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करता है।
इस दौरान दुर्गा स्वरूप 108 कन्याओं का पूजन व आरती हुआ तथा कन्याओं की स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, रबर के साथ भव्य विदाई दी गई
इस अवसर पर अरविंद उपाध्याय की टीम द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।अंत में 108 कन्याओं का जोर का स्वरूप में आरती कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर के मा.सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, सेवा भारती के संरक्षक प्रमोद सर्राफ व सेवा भारती के कोषाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद सोनी का विशेष योगदान रहा।
इस कन्या पूजन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया जिले के माननीय जिला संघचालक भृगु जी, गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह विनय जी, सेवा भारती के पद्मदेव पाठक, अनुज सरावगी, आनंद गुप्ता, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, एडवोकेट रामगोपाल अग्रवाल,दीपक अग्रवाल, डॉ आशीष अग्रवाल, प्रवीण, आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित उपस्थित रहे।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.