गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) 03 अक्टूबर..विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी गोरक्ष प्रांत द्वारा प्रांत संयोजिका रानी साहनी के नेतृत्व में दुर्गा अष्टमी पर दुर्गा सप्तशती पाठ एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम गोरखपुर महानगर रानी बाग स्थित मेंहदी लॉन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम है कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के संस्कृति विभाग की क्षेत्रीय संयोजिका लखनऊ क्षेत्र कल्पना जी रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के द्वारा जगत जननी मां दुर्गा एवं राम दरबार के सम्मुख पुष्पा शंकर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात उपस्थित मात्र शक्तियों के साथ शस्त्र की पूजा हुई एवं आराध्य शक्ति स्वरूपा मां को याद किया गया।
उपस्थित मातृशक्ति एवं आमजन को संबोधित करते हुए कल्पना जी ने कहा कि भारत की मातृशक्ति सीता और पार्वती सी सौम्यता रखने के साथ साथ आवश्यकता पड़ने पर माँ काली और चण्डी की भांति रौद्र रूप अपना सकती हैं। वीरांगना लक्ष्मीबाई की भांति कम आयु में राष्ट्रहित प्राणों की भेंट चढ़ा सकती हैं तो प्रयास कर संस्कृति की रक्षा हेतु धर्मशाला, मंदिर, तीर्थस्थलों का निर्माण करने के साथ राज्य की चहुंमुखी उन्नति कर सकती है। मातृशक्ति में इसी भावना को जागृत करने के लिए हम सब जगत जननी मां दुर्गा की पूरा पूजा आराधना करते हैं और विश्व हिंदू परिषद उक्त कार्यक्रम के माध्यम से मातृशक्ति में दूसरों के संघार एवं परिवार में संस्कार का संदेश देने का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत संयोजिका रानी साहनी, संचालन रागिनी एवं आचार पद्धति दुर्गेश त्रिपाठी ने कराया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में मुख्य रूप से प्रांत सुरक्षा प्रमुख गोपाल निषाद नंदकिशोर गोपाल मुन्ना सच्चिदानंद अनिकेत आदि का योगदान रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर कुमार प्रांत सह मंत्री शगुन श्रीवास्तव प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी डॉ डीके सिंह शीतल राहुल डी एल गुप्ता राहुल पांडेय गरिमा रागिनी संजना अनुष्का मुस्कान दिव्या मोहिनी रोशनी माया वंदना विनीता स्वीटी रूपरानी प्रीति श्रीवास्तव। मधुसूदन पांडेय सूर्य नाथ सिंह दंपत्ति कुमार सिंह, मनीष आनंद सूरज शैलेश अविनाश अंकित मोहित समेत भारी संख्या में मातृशक्ति एवं आमजन उपस्थित रहे।
संवाददाता गोरखपुर…
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं