April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बे मौसम हुई बरसात से कोपागंज नगर के मुख्य मार्ग पर जल जमाव से राहगीरों को हुई परेशानी

दर्जनों घरों के सामने घर की चौखट तक पानी लगने से हुई काफी दिक्कतें

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। वैसे तो यह मौसम बरसात का नहीं हैं पर कहते हैं न कि ईश्वर के आगे किसी की नहीं चलती । ज़ब चाहे बारिश हो जाय जब चाहें धूप हो जाए। अचानक आई इस बारिश ने किसानों के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा कर दिया हैं। इस बेमौसम हुए बरसात से कोपागंज नगर के मुख्य मार्गो पर जल जमाव से लोगों को आने जाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद के सबसे पुरानी नगर पंचायतों में शुमार कोपागंज नगर पंचायत में जल निकासी की समस्या कई दशक पुरानी है। आज भी थोडी सी बारिस हुई नहीं की घुटनों तक पानी लग जाना आम बात है। नगर पंचायत के वर्तमान चेयर मैन द्वारा युद्ध स्तर पर नालों का निर्माण कराया जा रहा हैं पर समस्या जस की तस बनी हुई हैं। नगर के दोस्तपुरा उत्तरी सोनकर बस्ती से बाजार को जाने वाले मार्ग पर पानी लगने से वाराणसी स्वीट हाउस के डायरेक्टर श्याम जी साहनी को उस वक़्त शर्म सार होना पड़ा जब राजस्थान के गंगापुर से उनके घर पहली बार आए नये मेहमान मुख्य सड़क से उनके आवास तक सड़क का गंदा पानी देख भौचक रह गये। किसी तरह श्याम जी साहनी को मोटर साइकल पर बैठा कर साली को घर तक छोड़ना पड़ा। नये मेहमानों द्वारा बार बार विकास को लेकर सवाल किये जा रहें थे कि यह कैसा नगर पंचायत हैं जहाँ गंदा पानी सड़कों पर बहता हैं। बेचारे सफाई भी देते तो क्या देते ।