
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में बुधवार के दिन अज्ञात कारणों से लगी आग में एक ही परिवार के चार घरों का आशियाना समेत टेंपो सहित तीन बकरियां जिंदा जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी ग्राम निवासी रामजी यादव का मड़ई व करकट का घर था। बुधवार को दिन में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई, पछुआ तथा तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते तब तक रामजी यादव समेत इनके तीन पुत्र नंदजी, संजी तथा शंकर यादव का सब कुछ जलकर राख हो गया। इस आग में रामजी यादव की तीन बकरियां भी जल गई तथा शंकर यादव की खड़ी टेंपो गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बगल के घर से मोटर द्वारा पानी चलाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय मिश्र ने पीड़ित को हर संभव मदद की बात की। सूचना के बाद पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल देवेश पांडेय ने छानबीन शुरू की। स्थानीय लोग भी पीड़ित परिवारों के लिए खानपान व अन्य मदद करने में जुट गए।
