अचानक आए तेज आंधी व चक्रवात से जगह-जगह सड़कों पर गिरे पेड़ - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अचानक आए तेज आंधी व चक्रवात से जगह-जगह सड़कों पर गिरे पेड़

भाटपार रानी/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार की दोपहर के करीब भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में अचानक से आए तेज हवाओं चक्रवात एवं आंधी के कारण से भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के अनेक स्थानों पर जगह मुख्य मार्गों की पटरी पर भारी संख्या में पेड़ पौधे गिर गए जो कि सड़क के किनारे पर लगे थे वहीं मुख्य मार्ग की पटरी पर गिरे पेड़ों को तेजी से कटाई करा कर यातायात बाधित हो चुके अनेक मार्गों पर पर सुगमता पूर्वक यातयात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें भडसर चौराहा से के निकट भाटपार रोड पर, सोहनपुर बनकटा मार्ग के सड़क किनारे विद्युत तारों पर, अहिरौली बघेल, धूम नगर मेन रोड पर, पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है वहीं इसके अलावे रामपुर से प्रतापपुर रतसिया कोठी मार्ग पर गैस एजेंसी से सेवक चक भट्ठही तक करीब डेढ़ दर्जन से अधिक पेड़ गिरे हैं। इसके अलावा भी जगह जगह क्षेत्र में तेज हवाएं एवं चक्रवात के कारण नुकसान की खबर है।