Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedप्रशासन की चुप्पी से हर रोज खेतों मे जल रही गेहूं की...

प्रशासन की चुप्पी से हर रोज खेतों मे जल रही गेहूं की डंठल

थाने के सामने मौजूद हजारों एकड़ गेहूं की डंठल में लगी आग, जिम्मेदार मौन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक थाना क्षेत्र सहित अन्य सभी थाना क्षेत्रों में इन दिनों आगजनी की घटनाएं हर दिन देखने व सुनने को मिल रही है। प्रतिदिन कहीं ना कहीं आग लगने से किसानों की खड़ी गेहूं की फसलों के साथ पछुआ हवा चलने से लोगों की रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो रही हैं। वही खेतों में मौजूद पशुओं का चारा भी कुछ उपद्रवियों और कम जानकार किसानों द्वारा खेतों में खड़ी गेहूं की डंठल को चोरी छिपे जलाई जा रही है जिसके कारण पशुओं के चारे को लेकर क्षेत्रीय पशुपालकों के सामने संकट बना हुआ है। क्षेत्र के किसान राधेश्याम भारती, हरिश्चंद्र महात्मा, शिवकुमार ,महेन्द्र, विजय, संतोष यादव सहित तमाम लोगों ने बताया कि समय रहते प्रशासन के जिम्मेदारों ने नहीं चेता तो आने वाले समय में मवेशी जानवरों के निवाले को लेकर बहुत बडी संकट आने वाली है। लोगों ने यह भी बताया कि जिनके घर मवेशी है वह लोग भूषा बनवाने के लिए परेशान हैं वही उपद्रवियों के द्वारा प्रतिदिन खेतों में मौजूद खड़ी फसलों के साथ डंठल भी जलाई जा रही जिसकी जांच कर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक बन आगजनी का तमाशा हर रोज देख रहे हैं। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि उक्त थाने के सामने दक्षिण तरफ मौजूद सीवान में हजारों एकड़ खेतों में दिन के खुलेआम डंठल जलते देखा गया जिसकी सुधि लेने वाला कोई जिम्मेदार नहीं दिखा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments