Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमंडी समिति की लापरवाही से मुख्य सड़क पर रोज लग रहा भीषण...

मंडी समिति की लापरवाही से मुख्य सड़क पर रोज लग रहा भीषण जाम, राहगीर और किसान बेहाल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां नगर इन दिनों भीषण ट्रैफिक जाम की चपेट में है। खासतौर पर मंडी समिति परिसर के सामने रोज लगने वाला जाम अब नगरवासियों और किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। स्थिति यह है कि मुख्य सड़क पर साइकिल और मोटरसाइकिल चलाना तो दूर, पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।

स्थानीय नागरिक सुनील कुमार, महेश कुमार, जगदीश, पूरन, सतीश, संतराम, गंगाधर, सुभाष, निखिल कुमार और धर्मेंद्र ने बताया कि यह अव्यवस्था मंडी समिति प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। मंडी परिसर में पर्याप्त जगह होते हुए भी किसानों को बैठने की सुविधा नहीं दी जा रही है।

किसानों का कहना है कि मंडी परिसर में बैठे आढ़ती और व्यापारी उन्हें अपने आसपास सब्जी रखने नहीं देते और डांट-फटकार कर बाहर भगा देते हैं। मजबूर होकर किसान मुख्य सड़क किनारे सब्जियां बेचने लगते हैं, जिससे रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है और राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर मंडी समिति प्रशासन किसानों के लिए स्थायी स्थान तय कर दे और आढ़तियों की मनमानी पर रोक लगाए, तो इस जाम की समस्या से राहत मिल सकती है।

आज जब ट्रैफिक जाम चरम पर पहुंच गया, तो सूचना पाकर थानाध्यक्ष नौतनवां पुरुषोत्तम राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गांधी चौक से लेकर डूडी नदी तक फैले जाम को करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

नगरवासियों ने मंडी समिति प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है ताकि आमजन और किसानों को रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments