Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशठेकेदार की लापरवाही से सड़क पर पसरी गिट्टियों से अनियंत्रित होकर गिरी...

ठेकेदार की लापरवाही से सड़क पर पसरी गिट्टियों से अनियंत्रित होकर गिरी बाइक से सिपाही सहित चार घायल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के खलीलाबाद-मेंहदावल मार्ग पर नगर पंचायत बखिरा स्थित पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के सामने सड़क पर पसरी गिट्टियों पर फिसल कर दो बाइक पर सवार सिपाही सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी मेंहदावल ले गए। हादसे का कारण ठेकेदार द्वारा गिट्टी सड़क पर गिराकर छोड़ देना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बखिरा में विनायक इंफ्रा कांस्ट्रक्शन द्वारा बाबा भंगेश्वर चौराहे से अमरड़ोभा तक नाला का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा मुख्य सड़क पर गिट्टी, मोरंग आदि निर्माण सामाग्री गिरा देने से रोजाना राहगीर गिरकर घायल होते रहतें हैं। सोमवार को बखिरा थाने पर तैनात सिपाही संतोष कुमार भारती कहीं जा रहे थे कि सड़क पर पसरी गिट्टी से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
इसी क्रम में मेंहदावल निवासी दीनानाथ, सोमई, कन्हैया बाइक से बघौली बरात जा रहे थे। अभी वह बखिरा पूर्वांचल बैंक के पास पहुंचे थे तभी सड़क पर गिट्टी की वजह से फिसलकर गिरे और बुरी तरह घायल हो गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने तीनों को इलाज के लिए मेंहदावल सीएचसी पहुंचाया।
नगर पंचायत बखिरा के पूर्वांचल बैंक के सामने ठेकेदार द्वारा गिट्टी, मोरंग आदि की वजह से हर दिन राहगीर घायल हो गए हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी ठेकेदार द्वारा गिट्टी नही हटाया जा रहा है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।

इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि ठेकेदार से गिट्टी सड़क से किनारे करने के लिए कहा गया है। लेकिन हटाया नहीं गया। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments