
उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।
नगर निकाय चुनाव संपन्न हुआ,चुनाव में खड़े प्रत्याशियों समेत आला कर्मियों ने राहत की सांस ली है। एक पखवारे से मतदाताओं की चौखट पर दौड़ भाग कर रहे प्रत्याशियों ने शुक्रवार दोपहर तक विश्राम किए, भाजपा कार्यालय व सपा समर्थित प्रत्याशी एजाज मलिक कार्यालय पर उत्सव का माहौल दिखा।आमने सामने लड़ रहे दोनों प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे, मतदाताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से आभार व्यक्त करने का सिलसिला दोनों प्रत्याशियों की ओर से जारी है।जहां दोनों प्रत्याशियों के कार्यालयों पर समर्थकों का चहल कदमी देखने को मिला वहीं अब समर्थकों द्वारा चाय पान की दुकानों पर जीत हार का गुणा-गणित लगाना शुरू हो गया है।हालाकि मतदाताओं की चुनाव के अंत तक चुप्पी प्रत्याशियों को काफी हैरान कर रखा है।वैसे इस बार दोनों दलों के प्रत्याशियों ने भी साइलेंट मूड़ में चुनाव लड़ी है,जिसकी चर्चा आम लोगों की जुबान पर है।चुनाव में लड़ाई कांटे की होने से अभी जीत हार के बारे में कुछ कहना मुश्किल है।अब देखना यह है कि बागियों ने अंदर से किसका कितना नुकसान पहुंचाया है ये आने वाले 13मई को मतगणना के दौरान पता चल जाएगा।
More Stories
राहुल गांधी का एनडीए सरकार पर तीखा हमला – कहा, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’
बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
पुलिस मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार