
जिला पंचायत राज अधिकारी संज्ञान ले कर करे कार्यवाही
भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
एक तरफ श्रावणी पूजा होने वाली है दूसरी तरफ शुरुवात सफाई कर्मी के नहीं आने से ग्राम में गंदगी का अंबार लगा गया है।, इस बाबत ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत कोठा कृष्णकांत सिंह
का कहना है कि भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के विकास खंड बनकटा के ग्राम पंचायत कोठा का यह मामला है जहां एक तरफ संचारी रोग अभियान सरकार चलवा कर सफाई कराती है वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मी अपने कार्य को नहीं कर पाते हैं ।बता दे की प्रधान का यह जो आरोप है कि सफाई कर्मचारी अपने कार्य को नही कर रहे हैं उनका कहना है इससे सफाई व्यवस्था गांव में चौपट हो गई है।ग्राम प्रधान कृष्णकांत सिंह का कहना है कि सफाई कर्मचारी ग्राम में नियुक्ति के बाद आज तक नही आए उक्त के संबंध में एडीओ पंचायत बनकटा खंड विकास अधिकारी बनकटा डीपीआरओ तक को सूचना दी गई है जिसके बाद भी कोई भी अधिकारी अपने सफाई कर्मचारी पर नकेल नही कस पा रहा है उनका कहना है कि अधिकारी अपने कर्तव्य का पालन रहे होते ऐसा नहीं होता ज़िम्मेदार अधिकारी अब भी संज्ञान में लेकर सफाई व्यवस्था के साथ शासन का जो मनसा है उसे अपना कर्तव्य समझ कर पालन कराएं।कार्यालय पत्रांक संख्या 1409/7-पं०/स्था०-47 स० क० स्थाना०/2024-25 दिनाँक 15-7-200 द्वारा मनोज प्रसाद सफाई कर्मी कार्यरत ग्राम पंचायत सिकटीया दीनाचक से स्थानान्तरित होकर ग्राम पंचायत कोठा, वि० खण्ड क्षेत्र बनकटा में तैनात किया गया है। जिसके क्रम में 18-7-2024 को ग्राम पंचायत कोठा में अपना योगदान किये। वहीं ग्राम प्रधान द्वारा दिनांक 31-7-2024 को लिखित रूप से अवगत कराया गया है कि अपने योगदान के पश्चात आज तक ग्रामपंचायत में कार्य करने हेतु उनके यहां तैनात कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए। उनके द्वारा जनता के उक्त शिकायत के क्रम में जाँच किया गया जिसमें शिकायत सही पायी गयी।
ग्राम प्रधान कोठा कृष्णकांत सिंह ने अनुरोध किया है की
उक्त सफाई कर्मी के विरुद्ध दंडात्मक करवाही कर उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना जनहित में आवश्यक है।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को