संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए छात्रहित में बड़ा निर्णय लिया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी वर्तमान मौसम पूर्वानुमान के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय एवं अन्य समस्त बोर्ड से संबद्ध कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 12 जनवरी 2026 से 13 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी संबंधित विद्यालय उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। आदेश की प्रति संबंधित अधिकारियों एवं विद्यालयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गई है।
प्रशासन का यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि भीषण ठंड के कारण किसी प्रकार की असुविधा या स्वास्थ्य जोखिम से उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।
