July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लापरवाही के चलते देवारा क्षेत्र के लोगों का पीपे के पुल पर चलना दुर्भर

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा लोगों को चलने के लिए काफी धन खर्च किये जा रहे है, किन्तु अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
आपको बताते चलें कि देवरिया जिला के तहसील बरहज में प्रवाहित हो रही सरयू नदी पर बने पीपा पुल उस पार से इस पार आने जाने वालों के लिए प्रशासन द्वारा लगवाया जाता हैं।
किन्तु इस वर्ष जनता की सुख सुविधा के लिए 18 लाख रुपए में पीपा के पुल का निर्माण कराया गया था, किन्तु यह पुल चलने लायक नहीं रहा।
आधे अधूरे बने इस पीपा के पुल पर 12 मार्च को आवागमन प्रारम्भ हुआ,जिससे लोगो की खुशी ठिकाना न रहा, लेकिन 20, मार्च से नदी का पानी बढ़ने से लोगो का आवागमन बंद हो गया है।15 नवम्बर 2022 को बनने वाला यह पीपा का पुल, चार माह से अधिक समय बीतने के बाद 12 मार्च को आधा अधूरा निर्माण कर देवारा क्षेत्र के लोगो के आवागमन के लिए खोल दिया गया, किन्तु बड़ी गाड़ियों को छोड़ दो पहिया वाहन सहित सायकिल सवार देवारा क्षेत्र विशुनपुर देवार, परसिया देवार,धोबी टोला, नकिहवा, विनटोलिया,सहित मऊ जिले के सीमावर्ती हजारों लोगो का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता था लेकिन कामचलाऊ पीपा पुल के निर्माण की लागत करीब 18, लाख 46 हजार रुपये थी, जो पूरी तरह से बना भी नहीं था,और उसपर आवागम चालू कर दिया गया,और एक सप्ताह तक पुल पर आवागमन होता रहा, किन्तु अचानक पानी बढ़ने से लोगो के आवागमन पर रोक लगा दिया गया। विभाग द्वारा लोगो की समस्या को देख उनके आवागमन के लिए दो जुगाड़ू नाव की व्यवस्था की गई है, जिससे देवारा क्षेत्र के लोग आ जा रहे है।
इस सम्बन्ध पूछे जाने पर पीडब्लूडी के अवर अभियंता अखिलेश राम ने बताया है कि, पीपा पुल के निर्माण में अठारह लाख छीयालिस हजार रुपए खर्च कर लोगो के आवागमन के लिए बनाया गया है, परन्तु नदी में पानी बढ़ने से आवागमन रोक दिया गया है।पानी खत्म होते ही चालू कर दिया जाएगा। जबकि संपर्क सूत्र एवं स्थानीय लोगों की माने तो यह सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए पुल का निर्माण चालू नहीं हो रहा और लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अखिलेश राम टालमटोल कर रहे हैं।