मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के अंतर्गत राशन कार्ड के अभाव मे गरीबो को राशन सामग्री का मिलना राशन कार्ड के अभाव मे टेढी खीर है। वर्षो से पात्रों के लिऐ पोर्टल नहीं खुले, जिनके पास है, तो आए दिन कट जा रहे है। राशन कार्ड नया नहीं बनने से गावो में ग्राम प्रधानो को झेलना पड़ रहा है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को राशन कार्ड से वंचित गरीबों का राशन कार्ड कैम्प लगाकर बनवाने की जरुरत है। अपात्रों से कार्ड काट दिए जाए तो अधिक कार्ड नहीं बनवाने पड़ेंगे, क्योंकि गरीब राशन कार्ड से वंचित हैं वही पात्र राशन लेकर दुकानो पर बेच दे रहे है। सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों को भोजन हेतु वंचितों को राशन कार्ड कैम्प लगाकर बनवाने की जरुरत है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती