Friday, October 17, 2025
Homeबिहार प्रदेशमुख्य सड़क पर अतिक्रमण होने से विद्यार्थियों को आने-जाने में हो रही...

मुख्य सड़क पर अतिक्रमण होने से विद्यार्थियों को आने-जाने में हो रही कठिनाई

पश्चिम चंपारण (राष्ट्र की परम्परा)
नौतन प्रखंड के दक्षिण तेल्हुआ और मंगलपुर गुदरिया पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र में मुख्य सड़क पाया जाता है। मुख्य सड़क तीन पंचायतो को जोड़ता है, तीनों पंचायत के लोग उसी मुख्य सड़क से मंगलपुर बाजार जाते हैं। उस मुख्य सड़क का पैमाइश नौतन अंचल अधिकारी भास्कर द्वारा अमीन रखकर करवाया गया। अंचलाधिकारी भास्कर द्वारा पैमाइश करने के बाद भी मुख्य सड़क का अतिक्रमण नहीं हट पाया। आज भी मुख्य सड़क पर नाद खुट्टा हलाकर जानवरों को बांधते हैं तथा ईंट रखकर कर सड़क को जाम कर दिया गया है। स्कूली बच्चों को भी आने जाने में कठिनाई हो रही है स्कूल के बच्चे साईकिल चलाते गीर जाते हैं। अंचलाधिकारी भास्कर हाथ पर हाथ रख घर बैठे हुए हैं, अतिक्रमण हटाने का नाम नहीं ले रहे हैं। अंचलाधिकारी न जाने आखिर अतिक्रमण क्यों नहीं हटवा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments