
अगर गांव के जर्जर विद्युत तार नही बदला गया तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन
सलेमपुर/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। क्षेत्र के बभनौली में जर्जर विद्युत तार टूटने से पूरे गांव की आपूर्ति पूरे दिन ठप रही उमस भरी गर्मी में लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी तो तार को जोड़ा गया लेकिन पुनः सप्लाई शुरू होते ही विद्युत तार टूट कर गिर गया। सलेमपुर चेरो रोड पर करीब 300 मीटर उक्त आपूर्ति जाती है ट्रांसफार्मर के पास से ही तार सड़क के किनारे जर्जर हालत में है। साल भर में करीब 20 बार उक्त विद्युत पोलों के बीच तार टूट चुका। उक्त सड़क को कई जगह विद्युत तार क्रास किया है।उक्त तार कभी भी किसी यात्री गाड़ी पर गिर सकता है जिससे कि जनहानि का खतरा हो सकता है।आज भोर में करीब 5 बजे तार टूट कर गिरा तो विद्युत आपूर्ति तार में चालू था। सूचना के बाद विभाग ने सप्लाई बंद कराया। गांव के मनोज पांडेय, सुबाष गौंड़,कुलदीप यादव, धर्मराज पाण्डेय, विजय पांडेय , जैकिसुन, जनार्दन पांडेय, चन्द्रशेखर कुशवाहा ,गुड्डू पांडेय का कहना है कि जनप्रतिनिधियों व विद्युत विभाग के अधिकारियों से उक्त जर्जर तारों को बदलने के लिए आग्रह किया गया था लेकिन अब तक केवल कोरा आश्वासन ही मिला है अगर पूरे गांव का तार नही बदला गया तो हम ग्रामवासी आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली