बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में लगातार बने खराब मौसम और वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने ‘बलिया महोत्सव 2025’ एवं बलिया स्थापना दिवस के आयोजन स्थल में बदलाव किया है। पूर्व निर्धारित स्थल रामलीला मैदान के स्थान पर अब यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार (Ganga Multipurpose Auditorium) में संपन्न होगा।
ये भी पढ़ें – अभिभावक व शिक्षक ही संवारते हैं बच्चों का भविष्य – जी.एम. सिंह
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार यह निर्णय जनहित और प्रतिभागियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बदलते मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है ताकि नागरिकों, कलाकारों और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अधिकारियों ने बताया कि बलिया महोत्सव 2025 का पूरा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय पर ही आयोजित होगा, केवल स्थल में परिवर्तन किया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नवीन स्थल पर पहुंचकर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक आयोजनों का आनंद लें।
ये भी पढ़ें – मंडी समिति की लापरवाही से मुख्य सड़क पर रोज लग रहा भीषण जाम, राहगीर और किसान बेहाल
