Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रेम प्रसंग में पिता ने पुत्री को दिन दहाड़े घर के सामने...

प्रेम प्रसंग में पिता ने पुत्री को दिन दहाड़े घर के सामने बांके से काट डाला

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मिहींपुरवा मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मनपुर मटेही के मजरा हंसपुर निविया में एक पिता ने प्रेम प्रसंग से क्षुब्द होकर अपनी पुत्री को दिन दहाडे घर से खींचकर घर के सामने रास्ते पर निर्ममता से बोगदे से काट डाला ,और लगभग आधे घण्टे तक काटते हुए शरीर के कईयों टुकड़े कर डाले। जिसके बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ने पहुंचकर शव तथा आरोपी को हत्या में प्रयुक्त औजार कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु बहराइच जिला अस्पताल भेज दिया है।मोतीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हंसपुर निविया निवासी नईम पुत्र कल्लन उर्फ शहादत ने बडी पुत्री खुशबू की सोमवार को सुबह घर में अकेला पाकर घर के बाहर खींच लाया और हत्या कर डाली तथा बोगदे से हमला कर शरीर के कई टुकडे बना डाले। निर्ममता इस प्रकार से रही कि नईम हत्या के दौरान लडकी का सिर काफी देर तक ऊपर उठाये रखा हत्या आरोपी बेखौफ लाश के पास लगभग आधा घण्टे तक बैठा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने हत्या आरोपी को आला औजार के साथ मौके पर पकड लिया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया है मौके पर फारेंसिक टीम तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा हीरा लाल कनौजिया मौजूद रहे।
मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक की मा की तहरीर पर पिता नईम के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया हत्या में प्रयुक्त औजार बरामद कर आरोपी को जेल भेजा जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments