Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएसडब्लू ट्रस्ट नें किन्नरों को दिलाई निशुल्क चिकित्सा सुविधा

डीएसडब्लू ट्रस्ट नें किन्नरों को दिलाई निशुल्क चिकित्सा सुविधा

किन्नर समाज दया के नहीं अधिकार के पात्र हैं जो आदि काल से ही स्वर्णिम इतिहास में भी अपना योगदान दिया है

हरिनाथ भाई सदस्य उप्र सरकार अनुसूचित जाति जनजाति आयोग

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)
दीपमाला सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तरफ से गत दिनों कुशीनगर जिले के किन्नर पट्टी गाॅंव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर, दर्जनों किन्नरों का स्वास्थ परीक्षणोंपरान्त, बीमारियों की आवश्यक जानकारी व बचाव हेतु सुझाव दिलाया गया तथा मुफ्त में दवाईयां भी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक भाजपा नेता व अनुसूचित जाति जनजाति आयोग उप्र सरकार के सदस्य हरिनाथ भाई ने कहा कि किन्नर, समाज सर्वाधिक उपेक्षित, व तिरष्कृत मानें जाना वाला थर्ड जेंडर समाज के लोग है जब कि इन्होंनें, आदि काल से आज तक, कई स्वर्णिम इतिहास भी बनाए हैं। अब ये,दया के पात्र नहीं वल्कि अधिकार के पात्र हैं।”
शिविर के समापन अवसर पर चिकित्सा शिविर के संयोजक डीएसडब्लू ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार ने शिविर के समापन के पश्चात उन्होंने बताया कि कुशीनगर जिले में बिहार सीमा पर स्थित, किन्नर पट्टी गाॅंव में इस जिले के अलावें बिहार प्रांत से भी काफी मात्रा में किन्नर आकर , पचासों वर्षों से निवास एवं जीवन यापन हेतु गाने बजाने का ‘धंधा’ करते हैं। जो समाज के उपेक्षित माने जाने वाले लोग है इनको जागरूकता एवं समुचित देखभाल की कमी तथा परम्परागत विकृति के चलते, ये कभी कभी, भयंकर बीमारी के शिकार होकर, असमय ही मर भी जाते हैं। हांलांकि सरकार ने इस किन्नर समाज के चौमुखी विकास हेतु काफी काम किया है फिर भी इनका समुचित देखभाल करते रहना, बहुत जरूरी है। इसी सन्दर्भ में दीपमाला सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गत दिनों निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 46 किन्नरों तथा उनके 23 पाल्यों का परीक्षण कर यथावश्यक दवाईयां दी गयी। ज्ञात हो कि अधिकांश किन्नर, गाॅंव-जवार के किसी न किसी लड़का या लड़की को, उनके माता-पिता की अनुमति से अपने पास पाल्य बना कर ररवते हैं तथा अच्छे ढंग से पढ़ाई -लिखाई के अलावे अन्य सारा खर्च उठाते हैं। उन्हें ही अपना बेटा-बेटी मानते हैं तथा बहुत धूमधाम से शादी भी कराते हैं।
आगे सबका आभार प्रकट करते हुए सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०एके सिंह, कम्पाउन्डर अखिलेश पाण्डेय, एवं नर्सेज में शमा परवीन तथा कंचन कुमारी की भूमिका सराहनीय रही।
पूर्व पार्षद अनिल सिंह, टीवी चैनेल के सन्तोष तिवारी और शमसुद्दीन, ग्राम प्रधान जगदम्बा पटेल, पूर्व प्रधान कयामुद्दीन आदि गणमान्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments