April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नशे में धुत्त बाइक चालक ने साईकिल सवार को मारी ठोकर

नेबुआं नौरंगिया थाना क्षेत्र का युवक बाइक से जा रहा था बारात

सिंदुरिया थाना के ठीक सामने हुई घटना

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के सिंदुरिया- निचलौल मार्ग पर थाने के ठीक सामने नशे में धुत्त बाइक चालक ने एक साईकिल सवार को रौंदते हुए जा गिरा। शोर सुनकर आस-पास के दुकानदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर भेज दिया। डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर हास्पिटल महराजगंज रेफर कर दिया जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। सिंदुरिया- निचलौल मार्ग पर थाने के ठीक सामने करीब 7:00 बजे मोटरसाइकिल चालक संदीप चौहान पुत्र सकलदेव चौहान और सकलदेव चौहान निवासी गढ़इयां वसंतपुर थाना नेबुआं नौरंगिया नशे में धुत्त होकर सिंदुरिया निवासी युवक को जो साइकिल से घर जा रहा था। जबरदस्त ठोकर मार दिया। साइकिल सवार गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय दुकानदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आनन -फानन में एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को सदर हॉस्पिटल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया । बताया जा रहा है कि बाइक सवार कहीं बारात जा रहे थे। प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।