एसएसबी की इंटेलिजेंस सूचना पर मजिस्ट्रेट, पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी
संयुक्त टीम के कार्रवाई में दुकान से नशीली दवा, नकदी बरामद, कारोबारी व एक महिला गिरफ्तार
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।भारत -नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी में एसएसबी इंटेलिजेंस की सूचना पर मजिस्ट्रेट, स्थानीय कोतवाली पुलिस प्रशासन व 22वी बटालियन एसएसबी की संयुक्त टीम ने कस्बे के एक हार्डवेयर की दुकान पर छापेमारी की। उक्त छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बड़ी खेप और छह लाख रूपए कैश भी बरामद हुआ है। इस कार्रवाई में ड्रग कारोबारी व एक महिला कैरियर को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि संयुक्त टीम के जांच रडार पर कई और भी ठिकाने हैं, जहां दबिश डाली जा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार इंडो -नेपाल बार्डर पर व्यापक पैमाने पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री और एसएसबी इंटेलिजेंस की सूचना मिलते ही निचलौल तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव, ड्रग इंस्पेक्टर शिव कुमार नायक, आबकारी इंस्पेक्टर वैभव कुमार, कोतवाली प्रभारी नीरज राय व 22वी एसएसबी की संयुक्त टीम ने ठूठीबारी कस्बे में स्थित अग्रहरी इंटरप्राइजेज के हार्डवेयर की दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी में स्पास्मो प्रक्सिवान 9056 कैप्सूल, ऑनरेक्स सिरप 120 शीशी, डाईजीपाम 297 एम्पुल, प्रोमेथाजिन 300 एम्पुल, बुप्रेनॉर्फिन 300 एम्पुल नशीली दवाओं की भारी खेप सहित छह लाख रूपए भारतीय करेंसी भी बरामद हुई है। इस कार्रवाई के दौरान कारोबारी आशीष अग्रहरी निवासी ठूठीबारी व एक महिला कैरियर कनीज निवासी कोहरगड्डी थाना परसामलिक को गिरफ्तार किया है। संयुक्त टीम ने बरामद नशीली दवाओं को कब्जे में लेकर पकड़े गए करोबारी व महिला कैरियर से पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। संयुक्त टीम द्वारा अचानक की गई छापेमारी और बड़ी कार्रवाई से ठूठीबारी कस्बे में हड़कंप मच गया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीली दवाओं का कारोबार पांव पसार चुका है। नशे की लत में फंसे युवाओं की बढ़ती मांग की वजह से दवाओं की खपत नेपाल में बढ़ गई है। पुलिस एवं एसएसबी की कार्यवाही से ड्रग तस्करो ने काम का तरीका भी बदल लिया है। अभी तक जहां सुनिश्चित ठिकाने से काम को अंजाम दिया जाता है, तो वहीं अब मोबाइल के भेजे लोकेशन पर दवाओं को पहुंचाया जा रहा है। जिसके बाद नशीली दवाओं को बैग व झोले में छुपा कर पगडंडी रास्तों के जरिए कैरियरो के माध्यम से सीमा पार नेपाल राष्ट्र में पहुंचाए जाते है। सूत्रों की माने तो क्षेत्र में कुछ ऐसे युवा है जो इस अवैध कारोबार में सक्रिय और संलिप्त है, और सुरक्षा एजेंसियों के पकड़ से दूर है।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर