
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी के निर्देश पर बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल गोंडा मनोज कुमार, औषधि निरीक्षक बहराइच राजू प्रसाद, आलोक कुमार त्रिवेदी औषधि निरीक्षक बलरामपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की।
थाना खैरीघाट क्षेत्र के बरदहा बाजार में बगैर लाइसेंस के संचालित प्रोपराइटर गुप्ता के मेडिकल स्टोर पर टीम ने छापा मारा। औषधि निरीक्षक बहराइच राजू प्रसाद ने बताया कि यहाँ से बरामद करीब एक लाख 35 हजार रुपये की दवा को टीम ने सीज कर दिया। साथ ही जांच के लिए दवाओं का नमूना भी एकत्र किया है । टीम के मुताबिक आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान